तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक नए विवाद में फंस गए हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने तेलंगाना की राजधानी में कथित अवैध निर्माण को लेकर उन्हें और उनके परिवार को नोटिस जारी किया है। यह मामला हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में रोड नंबर-45 पर स्थित अल्लू बिजनेस पार्क की इमारत से जुड़ा है। निगम के मुताबिक, इस इमारत को अवैध रूप से एक्सटेंड किया गया है। लिहाजा, एक्टर और उनके परिवार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। नगर निकाय के सर्कल-18 अधिकारियों ने नोटिस में इमारत के मालिकों पूछा है कि इस ढांचे को क्यों न गिरा दिया जाए?
अल्लू बिजनेस पार्क का निर्माण लगभग दो साल पहले किया गया था। इस इमारत में प्रोडक्शन और फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी गीता आर्ट्स, अल्लू आर्ट्स से जुड़े बिजनस और कई अन्य कंपनियों के ऑफिस हैं। शहर के बीचों-बीच स्थित यह इमारत 1,226 स्क्वायर गज में बना है। नगर निगम ने इस इमारत के लिए दो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के ऊपर 4 मंजिलों के निर्माण की मंजूरी दी थी। हालांकि, ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक, हाल ही इसकी चौथी मंजिल पर एक अवैध विस्तार किया गया है।
अल्लू अर्जुन और उनके परिवार ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
बताया जाता है कि जैसे ही इस अवैध निर्माण की खबर लगी, अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए और अल्लू परिवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। GHMC ने मालिकों से जवाब मांगा है कि वह बताएं कि इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए और कथित अवैध ढांचे को क्यों नहीं गिराना चाहिए। अल्लू अर्जुन और उनके परिवार ने अभी तक इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है।
अल्लू अर्जुन और राम चरण हैं भाई-भाई
अल्लू अरविंद और उनकी पत्नी निर्मला के दो बच्चे हैं, अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीश। जबकि चिरंजीवी और सुरेखा का एक बेटा है राम चरण। इस तरह अल्लू अर्जुन और राम चरण भी भाई हैं।
एटली की फिल्म में दीपिका पादुकोण संग दिखेंगे अल्लू अर्जुन
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुकुमार की ‘पुष्पा 2: द रूल’ से दुनियाभर में धूम मचाने वाले अल्लू अर्जुन इन दिनों एटली के साथ फिल्म कर रहे हैं। ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली कुमार के साथ उनके इस प्रोजेक्ट को फिलहाल AA22XA6 नाम दिया गया है। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।