Spread the love

औरैया: इस साल यूपी के पड़ोसी राज्‍य बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले कई महीने से वहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस और राजद के नेता वोट चोरी का मुद्दा बनाकर बीजेपी पर लगातार वार कर रहे हैं। इनका आरोप है कि बीजेपी और जदयू ने मिलकर वोटरों के नाम हटा दिए हैं। कई सोशल मीडिया इंफ्लूएसर्स भी इस वोट चोरी मुद्दे पर जमकर वीडियो बना रहे हैं। इस कड़ी में औरैया की शिवानी कुमारी का नाम भी शामिल हो गया है।बिग बॉस जैसे शो में हिस्‍सा ले चुकीं शिवानी कुमार का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हरी साड़ी पहने और सिर पर पल्‍ला लिए ग्रामीण महिला के अवतार में नजर आ रही हैं। बिहार की एक महिला का वीडियो वोट चोरी के मुद्दे पर बहुत वायरल हुआ था। शिवानी कुमारी इसी पर लिप्सिंग करती दिख रही हैं। यूजर्स उनका वीडियो शेयर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

कहां से देंगे बाप-दादा का पहचान पत्र?

इस वीडियो में शिवानी कुमारी गांव की महिलाओं की तरह हाथ नचा-नचाकर बोल रहीं- ‘आधार कार्ड लाएं, भतार कार्ड लाएं, आयुष्‍मान कार्ड लाएं, शक्ति कार्ड लाएं, अब ये कौन कार्ड लाने वाला है। जो हम लोगों के बाप-दादा का पहचान पत्र मांगता है। कहां से देंगे?’

बिहार में गरमाया है SIR का मुद्दा

दरअसल बिहार में SIR का मुद्दा बहुत गरमाया हुआ है। SIR का पूरा नाम है स्‍पेशल इंटेंसिव रिवीजन। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग इसकी आड़ में पिछले दरवाजे से लोगों की नागरिकता की जांच कर रहा है। इसके तहत अगर मतदाता के पास 11 तरह के पहचान पत्र नहीं है तो उसे वोट देने का अधिकार नहीं मिलेगा। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। कोर्ट ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।