टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। अमेरिका और बाकी देशों से 6 दिन पहले इंडिया में रिलीज हुई इस फिल्म का जलवा देखने लायक है। दो दिनों के पहले वीकेंड में 33.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने के बाद अब इसने सोमवार को भी बढ़िया बिजनस किया है। दूसरी ओर, अजय देवगन की हिट साबित हो चुकी ‘रेड 2’ भी घुटने टेकने का नाम नहीं ले रही है। हिंदी के दर्शकों में इसका परचम लहरा रहा है। 19वें दिन भी इसने करोड़ों में कारोबार किया है और अब 150 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ बीते शनिवार 17 मई को भारत के साथ ही जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रिलीज हुई है। जबकि अमेरिका और बाकी देशों में यह 23 मई को रिलीज होगी। दिलचस्प है कि इस फिल्म ने सभी पांच देशों में तगड़ी ओपनिंग ली है और तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनस कर लिया है।



