Spread the love

सिनेमाघरों में दो-दो जॉली ने धूम मचा रखी है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने जहां 5 दिनों में 65.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है, वहीं बीते शुक्रवार को इसी के साथ रिलीज हुई ऐश्‍वर्य ठाकरे स्‍टारर ‘निशानची’ और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर बनी ‘अजेय’ की हालत पस्‍त है। ये दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई हैं। आलम ये है कि पांच दिनों में ये फिल्‍में 2-2 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी हैं। दूसरी ओर, तेलुगू फिल्‍म ‘मिराई’ और मलयालम ब्‍लॉकबस्‍टर ‘लोका चैप्‍टर 1’ पर भी अब सुस्‍ती छा गई है।

सुभाष कपूर के डायरेक्‍शन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3‘ सिनेमाघरों में विनर बनकर उभरी है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने रिलीज के 5वें दिन मंगलवार को भी 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन 65.50 करोड़ रुपये है। यानी 120 करोड़ के बजट में बनी इस लीगल-कॉमेडी-ड्रामा ने पांच दिनों में अपनी लगात का करीब 55% वसूल लिया है।

‘निशानची’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

दूसरी ओर, शुक्रवार को इसी के साथ रिलीज हुई ‘निशानची‘ बेदम साबित हुई है। sacnilk के मुताबिक, अनुराग कश्‍यप के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने पांच दिनों में महज 1.11 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्‍शन किया है। जाहिर तौर पर यह फिल्‍म ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ जैसा जादू चलाने में नाकाम रही है। ओपनिंग डे पर ही इसकी हालत पस्‍त हो गई थी। इसने पहले दिन 25 लाख रुपये कमाए थे। दूसरे दिन, शनिवार को 40 लाख रुपये की कमाई हुई। तीसरे दिन रविवार को 28 लाख, जबकि सोमवार को 12 लाख रुपये और अब मंगलवार को पांचवें दिन 6 लाख रुपये का बिजनस हुआ है।

‘अजेय: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ ए योगी’ बुरी तरह फ्लॉप

कुछ ऐसा ही हाल, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की जिंदगी पर बनी फिल्‍म ‘अजेय: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ ए योगी’ का है। रविंद्र गौतम के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने पांच दिनों में सिर्फ 1.31 करोड़ रुपये कमाए हैं। मंगलवार को इसने 16 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्‍म का बजट भी 15 करोड़ रुपये ही है। लेकिन अफसोस कि यह लाइफटाइम लागत के आसपास भी पहुंचती नहीं दिख रही है।

‘मिराई’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 12

बॉक्‍स ऑफिस पर जहां ‘जॉली एलएलबी 3’ के अलावा, बाकी की सभी बॉलीवुड फिल्‍मों का हाल बेहाल है, वहीं तेजा सज्‍जा स्‍टारर ‘मिराई’ रिलीज के 12 दिन बाद भी करोड़ों में कारोबार कर रही है। मंगलवार को इसने सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 1.72 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने 82.52 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है और हिट साबित हो चुकी है।

‘लोका चैप्‍टर 1’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 27

इस वक्‍त, जिस एक फिल्‍म ने अपनी कमाई से सबको दंग और दर्शकों का दिल जीता है, वो है कल्‍याणी प्रियदर्शन की ‘लोका चैप्‍टर 1’, इस सुपरहीरो फिल्‍म ने 27 दिनों में 140.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि इसका बजट सिर्फ 30 करोड़ रुपये है। अपने चौथे मंगलवार को भी ‘लोका चैप्‍टर 1’ ने चार भाषाओं को मिलाकर 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।