प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान चर्चा में आई मोनालिसा तो आपको याद होगी। मध्य प्रदेश से रुद्राक्ष की माला बेचने प्रयागराज आई वह लड़की रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब तो वह फिल्मों में भी काम कर रही है। मोनालिसा की तरह एक और लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वह भी माघ मेले में नीम की दातून और माला बेचने आई है। कोई इसे ‘बासमती’ तो कोई ‘सपना’ कहकर बुला रहा है। कोई इसे ‘नई मोनालिसा’ भी कह रहा है
भीड़ की वजह से रुक गई कमाई
सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए लोग बासमती की तुलना मोनालिसा से कर रहे हैं। दोनों साधारण पृष्ठभूमि से आई हैं। बासमती का कहना है कि चारो तरफ कैमरे, भीड़ और सवालों की वजह से उसकी कमाई रुक गई है। लोग उसके पास दातून और माला खरीदने नहीं बल्कि बातचीत करने और वीडियो बनाने आ रहे हैं।
बॉलीवुड पहुंच गई मोनालिसा
आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में महाकुंभ के दौरान इसी तरह मोनालिसा भी फेमस हुई थी। उसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि एक फिल्म निर्देशक ने उसे बॉलीवुड बुला लिया। वह उनकी फिल्म में इस समय शूटिंग कर रही है। मोनालिसा के पास इतने लोग वीडियो बनाने के लिए आने लगे थे कि उसके पिता परेशान हो गए। उन्होंने उसको बीच में वापस घर भी भेज दिया था।



