नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज नया इतिहास बना दिया। बिटकॉइन की कीमत गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान पहली बार $110,000 के पार पहुंच गई। एशिया में कारोबार की शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत 2.2% तक उछलकर $110,707 तक पहुंच गई थी। भारतीय करेंसी यह रकम करीब 94,83,145 रुपये बैठती है। यानी एक बिटकॉइन में आप एक किलो सोना खरीद सकते हैं। MCX पर सोना करीब 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रही है। बिटकॉइन को लेकर निवेशकों में एक बार फिर उत्साह दिख रहा है। अमेरिका में एक अहम स्टेबलकॉइन बिल पास होने से उम्मीद है कि क्रिप्टो कारोबार करने वालों के लिए नियम और भी स्पष्ट होंगे।
बिटकॉइन की कीमत में तेजी की एक और वजह यह है कि अमेरिका के बिजनसमैन माइकल सायलर की कंपनी स्ट्रेटेजी ने बिटकॉइन में $50 बिलियन से ज्यादा का निवेश किया है। इसके अलावा कई और लोग भी डिजिटल एसेट जमा कर रहे हैं। इस वजह से भी बिटकॉइन की मांग बढ़ रही है। फाल्कनएक्स लिमिटेड के ग्लोबल को-हेड ऑफ मार्केट्स जोशुआ लिम ने कहा कि धीरे-धीरे बढ़ते हुए यह नए रिकॉर्ड बना रहा है। SPAC और PIPE डील से BTC की मांग में कोई कमी नहीं है। Coinbase पर स्पॉट कीमतों में इसका असर दिख रहा है।