अंकारा: दुनिया में खुद को ड्रोन सुपरपावर मानने वाले तुर्की को बड़ा झटका लगा है। तुर्की का नया स्टील्थ युद्धक ड्रोन अंका 3 दुर्घटना का शिकार हो गया है। यह अंका ड्रोन तुर्की की वायुसेना के लिए बनाया जा रहा था। इसके दो प्रोटोटाइप बनाए गए हैं। यह ड्रोन मध्य तुर्की में कोन्या एयरबेस पर एक अभ्यास में हिस्सा ले रहा था। तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्री ने इस घटना को आधिकारिक रूप से एक ‘आपात लैंडिंग’ करार दिया है। वहीं विश्लेषकों और रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्की की कंपनी इस घटना की गंभीरता को छिपाने के लिए उसे कम करके दिखा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो देखकर नजर आ रहा है कि यह ड्रोन दुर्घटना का शिकार हुआ है। यह वही ड्रोन था जिस पर पाकिस्तानी सेना परमाणु मिसाइल राड लगाने का सपना देख रही थी।
तुर्की एयरस्पेस इंडस्ट्री ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि शाम को करीब 7 बजे अभ्यास के दौरान यह ‘आपातलैंडिंग’ हुई है। इस अभ्यास में कई देशों की वायुसेनाएं हिस्सा ले रही हैं। कंपनी ने कहा कि इस घटना में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कोन्या के गवर्नर कार्यालय ने भी इस ड्रोन के लैंडिंग की पुष्टि की है। तुर्की के इस ANKA-3 ड्रोन ने साल 2023 में पहली उड़ान भरी थी। कंपनी का दावा है कि यह युद्धक ड्रोन इस तरह से बनाया गया है कि वह रेडार की पकड़ में नहीं आता है। यह ड्रोन 835 प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है।



