Spread the love

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पहले मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यूएई को पहले 57 रन के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद सिर्फ 27 गेंद में टीम इंडिया ने मैच को जीत लिया।

भारतीय टीम ने जिस तरह से मुकाबले को अपने नाम किया उसे देख पाकिस्तानी टीम में एक खौफ का माहौल है। खास तौर से टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा से पाकिस्तानी खेमे में डर का माहौल है। यही कारण है कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर अभिषेक को सलमान आगा की टीम के लिए खतरा मान रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं किस-किस ने अभिषेक के खेल पर रिएक्ट किया है।

वसीम अकरम
वसीम अकरम ने एशिया कप में कमेंट्री कर रहे हैं। यूएई के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से सिक्स के साथ अपना खाता खोला था, उसे देखकर वह अचंभित हो गए। अभिषेक शर्मा की बैटिंग को देख कर वसीम अकरम ने कहा, ‘मैंने टी20 में ऐसा पहले कभी नहीं देखा था।’ वसीम अकरम ने अभिषेक की तुलना शाहिद अफरीदी की।
शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी से हैरान थे। उन्होंने कहा, ‘भारत एक कंप्लीट टीम है। ये एक ऐसी टीम है जो किसी भी मुश्किल पिच या परिस्थिति में जीतना जानती है।’अभिषेक शर्मा को लेकर शोएब अख्तर का मानना है कि वह भारत का फ्यूचर स्टार है और आने वाले सालों में वह कमाल करेंगे। उन्होंने कहा, ‘वह खुश हैं कि वह इस युग में पैदा नहीं हुए क्योंकि आज के समय में जिस तरह से विस्फोटक बैटिंग हो रही है उसका सामना करना मेरे लिए मुश्किल होता।’

शोएब मलिक
पूर्व कप्तान शोएब मलिक अभिषेक की बैटिंग को देख पाकिस्तान क्रिकेट पर सवाल खड़ा किए। मलिक का मानना है कि, ‘भारत में खिलाड़ियों को समय दिया जाता है खुद को साबित करने के लिए जो कि पाकिस्तान में नहीं है। अभिषेक की सफलता इसी का नतीजा है। पाकिस्तान में खिलाड़ियों को पता ही नहीं होता है कि वह 2 मैच के बाद टीम में रहेंगे या फिर नहीं। ऐसे में कैसे आप अभिषेक जैसे प्लेयर तैयार कर पाएंगे।’