Spread the love

नोएडा: नौकरानी बनकर घरों में चोरी करने वाली देवरानी-जेठानी को सेक्टर-24 और सेक्टर-49 थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल से अरेस्ट किया है। इनके पास से 85 लाख रुपये की जूलरी और दो लाख 89 हजार रुपये नकद मिले हैं।

डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सेक्टर-24 व सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के मकानों में घरेलू सहायिका बनकर दो महिलाओं ने चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से इनका पता लगाकर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी मामूनी जना उर्फ मोनी और आशा उर्फ मामोनी उर्फ मोनी यादव को अरेस्ट किया है।

मेदिनीपुर से पकड़ी गई दोनों मेड
उर्फ मोनी यादव ने पूछताछ में बताया कि वह और उसकी देवरानी पांच साल से लोगों के घर में मेड का काम मांगती है। काम मिलने के बाद दोनों घर में चोरी करने के बाद दोबारा उस जगह काम नहीं करने जाती। साथ ही चोरी किए माल को गलवाकर राह चलते लोगों को मजबूरी बता बेच देती थीं। उसने बताया कि सेक्टर-12 के पी ब्लॉक में एक घर से भी इसी तरह चोरी की थी।

आशा उर्फ मामोनी ने बताया कि वह अपने पति के साथ नोएडा रहने आई थी। यहां वह जेठानी के साथ मिलकर सेक्टर-49 में काम मांगने गई। काम मिलने के बाद उसी घर से जूलरी व नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस से बचने के लिए दोनों महिला परिवार के साथ पश्चिम बंगाल जाकर रहने लगीं।