Spread the love

अबुधाबी: अपने पहले मैच में हांगकांग पर आसान जीत से उत्साहित बांग्लादेश की टीम शुक्रवार को एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में छह बार के चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी, जो इस मुश्किल ग्रुप का भाग्य तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है। एशिया कप खिताब की तलाश में लगे बांग्लादेश के अभियान की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान लिटन दास ने 59 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने हांगकांग पर सात विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने इस मैच में भले ही आसानी से जीत हासिल की लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें उसकी कमजोरी खुलकर सामने आई।

इनमें गेंदबाजी विभाग प्रमुख है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन विकेट लेने के बावजूद रन लुटा बैठे। श्रीलंका के खिलाफ ऐसी कोई भी गलती बांग्लादेश को भारी पड़ सकती है। श्रीलंका की टीम तीनों विभाग में संतुलित नजर आती है और बांग्लादेश को इसकी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच के लिए कैसी होगी पिच।

कैसी हो सकती है शेख जायद स्टेडियम की पिच
शेख जायद स्टेडियम की पिच आमतौर पर सपाट और सूखी मानी जाती है। ऐसे में यहां बल्लेबाजी करना आसान माना जाता है। हालांकि, खेल बढ़ने के साथ पिच थोड़ी धीमी जरूर होती, जिससे स्पिन गेंदबाजों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। वहीं अगर रात के समय ओस का प्रभाव रहा तो फिर यहां गेंदबाजों के लिए काफी मुश्लिक हो जाता है।