Spread the love

बलौदाबाजार, बलौदाबाजार पुलिस ने धारदार हथियार रखने और सोशल मीडिया पर उनका प्रदर्शन कर दबदबा बनाने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10 नाबालिग भी शामिल हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि भाटापारा शहर और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ युवा धारदार चाकू और छुरी जैसे हथियार अपने पास रखते हैं।

वे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन हथियारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते थे। इन पर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने के भी आरोप थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

संयुक्त टीम का विशेष अभियान

25 नवंबर को साइबर सेल, भाटापारा शहर थाना और सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया। टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर 12 लोगों को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान सभी ने धारदार हथियार रखने और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 18 वर्षीय शुभम मानिकपुरी और गणेश झंजोठे के साथ 10 नाबालिग शामिल हैं। सभी के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का यह अभियान सोशल मीडिया के दुरुपयोग और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए उत्पन्न खतरे को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत की गई है।=