बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ पर्दे पर एक बार फिर से फैंस के दुलारे ‘रॉनी’ बनकर लौट रहे हैं। महामारी के बाद से ही लगातार फ्लॉप फिल्मों का दंश झेल रहे टाइगर इस बार दमदार वापसी करते दिख रहे हैं। सोमवार को शुरू हुई ‘बागी 4’ की प्री-सेल्स बुकिंग उम्मीदें जगा रही हैं। ए. हर्ष के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म शुक्रवार, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लिहाजा, ओपनिंग डे के लिए गुरुवार को भी एडवांस बुकिंग होनी है। मजेदार बात यह है कि पहले 48 घंटों की प्री-सेल्स में ही इसने ‘भूल चूक माफ’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘जाट’ को पीछे छोड़ दिया है।
एक्शन फ्रेंचाइज ‘बागी’ की पहली फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। तब से लेकर अब तक, 2018 में ‘बागी 2’ और फिर 2020 में आई ‘बागी 3’, तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। अब ‘बागी 4’ की चर्चा इसलिए भी अधिक है, क्योंकि इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर में खतरनाक और खूंखार एक्शन ने इस जॉनर के दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसे ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘उफ्फ ये सियापा’ और ‘दिल मद्रासी’ से टक्कर जरूर मिलेगी, लेकिन ‘बागी 4’ पर इसका बहुत असर होता नहीं दिख रहा है।
‘बागी 4’ एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
‘सैक्निक’ के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने बुधवार रात तक एडवांस बुकिंग से 2.83 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। इसमें ब्लॉक सीटें शामिल नहीं हैं। कुली 7106 शोज के लिए 1.16 लाख टिकटों की प्री-बुकिंग हो चुकी है। यदि ब्लॉक सीटों को भी जोड़ दें तो ग्रॉस कमाई का आंकड़ा 5.26 करोड़ है।



