Spread the love
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अनुभवी और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कमिंस अपनी पुरानी पीठ की समस्या से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जिसके चलते मेडिकल टीम ने उन्हें आराम और रिहैब की सलाह दी है। कमिंस का बाहर होना कप्तान मिचेल मार्श के लिए एक बड़ी चुनौती है क्योंकि कमिंस न केवल एक घातक गेंदबाज हैं बल्कि दबाव की स्थितियों में टीम को मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं।