Spread the love

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की रोमांचक टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड में खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। बता दें कि चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि, यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकता है। इसकी वजह है कि कैरारा ओवल के मैदान की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है।

टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा टारगेट दे सकती है। बोर्ड पर बड़ा स्कोर देखकर बड़ी-बड़ी टीमों पर दबाव आ जाता है और वह दूसरी पारी में फ्लॉप हो जाती हैं। ऑस्ट्रेलिया भी इसका शिकार हो सकती है अगर भारत बड़ा टारगेट देने में सफल रहता है।

ऐसी है चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत-अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।