नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने है। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब डेढ़ महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। सभी टीमें अपनी खिलाड़ियों को अंतिम रूप दे रही है। भारत ने तो टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की भी घोषणा कर दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टी20 विश्व कप से पहले टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है।
बिग बैश से बाहर हुए टिम डेविड
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड चोटिल हो गए हैं। वह बिग बैश लीग में होबार्ट हेरिकेंस के लिए पर्थ स्कॉर्चर्स का मुकाबला कर रहे थे। रन भागने के दौरान टिम डेविड को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। होबार्ड हेरिकेंस ने इसपर बयान जारी करके कहा, ‘टिम डेविड को अपने हाल के बिग बैश मैच के दौरान दाहिनी हैमस्ट्रिंग में ग्रेड टू स्ट्रेन हो गया है। इसके चलते, डेविड लीग बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।’
डेविड के पास भारत में खेलने का अनुभव
वैसे तो उम्मीद जताई जा रही है कि टिम डेविड टी20 विश्व कप तक फिट हो जाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम के लिए बड़ा झटका होगा। उनके पास भारत में आईपीएल खेलने का भी काफी अनुभव है। वह पिछले सीजन चैंपियन रही आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। उससे पहले डेविड मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। 29 साल के डेविड ने आईपीएल में 173 की स्ट्राइक रेट और 33 की औसत से 846 रन बनाए हैं।
टिम डेविड का करियर कैसा रहा?
ऑस्ट्रेलिया से पहले टिम डेविड सिंगापुर के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। इस फॉर्मेट में अभी तक उन्होंने 68 मुकाबले खेले हैं। इसकी 58 पारियों में 36 की औसत और 169 की स्ट्राइक रेट से 1596 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है। वह टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं और दुनिया भर की लीग में खेलते हैं। टी20 क्रिकेट में डेविड के नाम 162 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 6136 रन हैं।



