नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में खेले गए सभी मुकाबलों को अपने नाम किया और सीरीज 5-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है। जिसने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया है। सीरीज के आखिरी मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता है।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए 5वें टी20 मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और वह 19.4 ओवर में 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। अब एक मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 171 रनों का टारगेट था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस पूरी सीरीज के दौरान जैसा प्रदर्शन किया था उसे देखकर यह टारगेट भी आसान सा लग रहा था और ऑस्ट्रेलिया किया भी ऐसा ही कुछ, ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 17 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाकर चेज कर लिया।
ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो
टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेन ड्वार्शुइस को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। उन्होंने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 41 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने सालमी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और शाई होप को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया। जो इस मैच में काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे। बेन ड्वार्शुइस को इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कैमरून ग्रीन का प्रदर्शन इन सभी में बेस्ट रहा। उन्होंने इस सीरीज में 205 रन बनाए। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।