Spread the love

वॉशिंगटन: बोस्टन में एक रैकेट ने अमेरिका की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में तहलका मचा दिया है। इस रैकेट में शामिल ग्राहकों में व्यवसायी, सरकारी अधिकारी, डॉक्टर और वकील शामिल थे, जो 600 डॉलर (करीब 51,625 रुपया) प्रति घंटे की दर से यौन सेवाएं प्राप्त करते थे। इनमें भारतीय मूल के एक सीईओ अनुराग बाजपेयी को गिरफ्तार किया गया था, जो टर ट्रीटमेंट स्टार्टअप ग्रेडिएंट के सीईओ हैं। अनुराग बाजपेयी भी एक ग्राहक थे और कंपनी ने उनका बचाव किया है। इस नेटवर्क का भंडाफोड़ नवंबर 2023 में हुआ था।