Spread the love

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई के लिए इस मैच में कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अकेले अश्वनी कुमार ने केकेआर के खिलाफ 4 विकेट झटक लिए। वहीं और भी कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने इस मैच को जीतने में मुंबई की टीम की मदद की। आगे हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं।

अश्वनी कुमार ने किया कमाल

23 साल के अश्वनी आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 4/24 के आंकड़े के साथ शानदार प्रदर्शन किया। अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के विकेट लिए। उन्हें मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ट्रेंट बोल्ट ने दिलाई शुरुआत

अश्वनी के तूफान से पहले मुंबई की टीम को ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में कमाल की शुरुआत दिलाई थी। बोल्ट ने पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज सुनील नरेन को आउट कर पवेलियन भेजा था। बोल्ट ने ओवर की चौथी गेंद पर नरेन को शानदार अंदाज में बोल्ड कर दिया। इससे केकेआर को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई।

दीपक चाहर का शानदार प्रदर्शन

एक और गेंदबाज जिसने मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया वो दीपक चाहर हैं। दीपक चाहर ने भी बोल्ट की तरह अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया। उन्होंने ये विकेट पिछले मैच में केकेआर के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक का लिया। वहीं दीपक ने वेंकटेश अय्यर को भी आउट किया।

रयान रिकलटन ने बल्ले से बोला हमला

मुंबई के गेंदबाजों के अलावा बल्ले से रयान रिकलटन ने कमाल किया। 117 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए रियान रिकलटन ने कमाल की शुरुआत की। रिकलटन ने 41 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। खास बात ये रही कि वो अपनी टीम की जीत तक नाबाद रहे। रिकलटन ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

सूर्या का तगड़ा प्रदर्शन

रिकलटन के अलावा मुंबई इंडियंस की जीत में सूर्यकुमार यादव का भी योगदान रहा। सूर्या ने सिर्फ 9 गेंदों पर 300 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। सूर्या ने मुंबई की टीम को छक्का मारकर मैच जिताया।