Spread the love

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लीड्स में पांच विकेट से हार का विस्तृत विश्लेषण किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को अधिक समय बल्लेबाजी करने पर ध्यान देना चाहिए और ऋषभ पंत को मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के ‘औसत’ आक्रमण के खिलाफ अपने शतकों को दोहरे शतकों में बदलना चाहिए। भारत ने दोनों पारियों में पांच शतक जड़े लेकिन इंग्लैंड ने 371 रन के अपने दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, ‘एक चीज जिस पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी ध्यान दे सकती है, वह यह है कि क्या आप हर पारी में बल्लेबाजी का समय बढ़ा सकते है, रनों के हिसाब से नहीं। इंग्लैंड के फील्डिंग के समय को बढ़ाएं और उन्हें मैदान पर रखने के समय को भी बढ़ाएं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं एक बात कहूंगा, घबराएं नहीं और बहुत अधिक बदलाव नहीं करें। भारत अगले टेस्ट में सीरीज बराबरी कर सकता है, लेकिन अगर हम इंग्लैंड की रणनीति को नहीं समझते हैं तो यह सीरीज बहुत जल्दी हमारे से दूर जा सकती है।’