नई दिल्ली: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में सिक्किम के खिलाफ आज यानी 3 जनवरी को अपना पहला मैच खेला। अर्शदीप ने आते ही अपनी चमक बिखेरी। वह पहले मैच में ही छा गए। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए जल्द ही टीम अनाउंस होने वाली है। उससे पहले ही अर्शदीप सिंह ने अब ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है।
अर्शदीप सिंह ने खोला पंजा
सिक्किम के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच में पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पंजाब ने सिक्किम की टीम को 22.2 ओवर में सिर्फ 75 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया। सिक्किम को इतने कम स्कोर पर ऑल आउट करने में अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई। अर्शदीप ने अपने 10 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने 1 मेडिन ओवर भी डाला। अर्शदीप सिंह ने प्राणेश, क्रांति कुमार, पालजोर, ली योंग लेपचा और अंकुर को आउट किया।
11 जनवरी से शुरू हो रही है न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज
11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज भारत में ही खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई टीम की घोषणा जल्दी करने वाला है। ऐसे में अर्शदीप सिंह का उस स्क्वाड में होना तो तय लग रहा है। हालांकि, अर्शदीप को उसके बाद 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है।इसके बाद 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भी शुरू हो रहा है, जिसमें अर्शदीप भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर अर्शदीप सिंह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलते हैं तो इसकी वजह यह हो सकती है कि बीसीसीआई उनको वर्ल्ड कप से पहले फ्रेश रखना चाहती हो। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि उनको वनडे टीम में भी जगह मिलेगी।



