अरशद बने भोपाल कैरम के सुल्तान
जिला भोपाल एमेच्योर कैरम संघ के सचिव मोइनुद्दीन ने बताया कि 25 से 27 जून 2025 तक एडी स्पोर्ट्स हाल कमला पार्क में चली 27वीं जिला भोपाल कैरम प्रतियोगिता में अरशद सलीम ने अख्तर इकबाल को सीधे सेटो से हराकर भोपाल कैरम के चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया |इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अरशद सलीम ने मोहम्मद सलमान को एवं अख्तर इकबाल ने शावेज खान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी|