नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा और मध्य प्रदेश का मुकाबला कोलकाता के जेयू सेकिंड कैम्पस में खेला गया। इस बात से हर कोई वाकिफ है कि महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब गोवा के लिए डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। इस मैच में अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी की और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को अर्जुन ने किया परेशान
अर्जुन तेंदुलकर ने मध्य प्रदेश के खिलाफ गेंदबाजी में शानदार आगाज किया था। शुरुआती 2 ओवर में 5 रन देकर उन्होंने 2 विकेट निकाल लिए थे। हालांकि, इसके बाद अगले 2 ओवर में अर्जुन थोड़े महंगे साबित हुए। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। 4 ओवर में अर्जुन ने कुल 36 रन देकर 3 विकेट लिए। तेंदुलकर लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आईपीएल 2026 में अर्जुन तेंदुलकर को वो ब्रेक मिल सकता है, जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड हुए अर्जुन
बता दें कि रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होने से पहले अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में 30 लाख रुपये में ट्रेड हो गए थे। वह अब एलएसजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। अर्जुन ने 2023 में आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 5 आईपीएल मुकाबलों में 3 विकेट लिए हैं।
वेंकटेश अय्यर के लिए काल बने अर्जुन तेंदुलकर
गोवा और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने एमपी के लिए खेल रहे वेंकटेश अय्यर को सस्ते में आउट कर दिया। इस मैच में वेंकटेश पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर सिर्फ 6 रन बनाए। बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को होने वाला है। निलामी से पहले इस तरह का प्रदर्शन वेंकटेश अय्यर को भारी पड़ सकता है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर ने खुद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन, वह अपने इस प्राइस को साबित नहीं कर पाए थे और पूरी तरह से फ्लॉप हो गए थे। इसके बाद अब केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया था।



