Spread the love

नई दिल्ली: आईफोन बनाने वाली कंपनी अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐपल की भारत में मुश्किल बढ़ सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने एंटी ट्रस्ट मामले में कंपनी को आखिरी चेतावनी दी है। इसकी वजह यह है कि कंपनी पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से सरकारी अधिकारियों को जवाब नहीं दे रही है और जांच में बाधा डाल रही है।

Apple ने आशंका जताई है कि अगर प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने ग्लोबल टर्नओवर के मुताबिक हिसाब लगाया, तो उस पर 38 अरब डॉलर यानी करीब ₹34,33,69,90,00,000 का जुर्माना लग सकता है। जांच में पाया गया है कि ऐपल ने अपने ऐप स्टोर पर अपनी पोजीशन का दुरुपयोग किया है। Apple इन आरोपों को गलत बता रही है। कंपनी ने जुर्माने के नियमों को कोर्ट में चुनौती दी है और यह मामला अभी चल रहा है।

क्या है मामला?

इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। लेकिन 31 दिसंबर के एक गुप्त आदेश से पता चला है कि ऐप ने कोर्ट में चल रहे जुर्माने के नियमों के विवाद के दौरान पूरे केस को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन CCI ने कंपनी की इस मांग को ठुकरा दिया है। CCI ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2024 में Apple से जांच के नतीजों पर अपनी आपत्तियां बताने और जुर्माने के आकलन के लिए जरूरी वित्तीय जानकारी देने को कहा था।