Spread the love

अनुराग कश्यप ने कहा है कि अगर किसी स्टार को उनके साथ काम करना है, तो उसे अपना स्टारडम घर पर रखकर आना होगा। वह सेट पर आए तो काम करे। कोई हॉलिडे मनाने या मेट गाला में नहीं आया है। अनुराग कश्यप ने अपने करियर में अभी तक शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और अन्य सुपरस्टार्स संग काम नहीं किया है। वह ऑफ-बीट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनके जरिए उन्होंने कई कैरेक्टर एक्टर्स और न्यूकमर्स को भी मौका दिया है।

इस वक्त अनुराग कश्यप अपनी नई फिल्म ‘निशांची’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें न्यूकमर एक्टर्स हैं। उन्होंने हाल ही ‘फ्री प्रेस जर्नल’ को दिए इंटरव्यू में अपनी इस नई फिल्म के अलावा स्टार्स संग काम न करने के बारे में बात की। अनुराग ने बताया कि वह क्यों स्टार्स संग काम करने बचते हैं।

अनुराग कश्यप बोले- कई बड़े स्टार्स ने साथ काम करने को कहा

अनुराग कश्यप बोले, ‘बड़े-बड़े स्टार्स मेरे पास आकर कहते थे कि वो ‘देव डी’ जैसा कुछ करना चाहते हैं, या ‘मनमर्जियां’ जैसा कुछ करना चाहते हैं, या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसा कुछ करना चाहते हैं। लेकिन मैंने कहा, मैं ये पहले ही कर चुका हूं। तो बात ये है कि अगर कोई सचमुच आपके साथ काम करना चाहता है, तो वो किसी भी तरह से आपके साथ काम करेगा।’

बॉबी देओल के लिए यह बोले

अनुराग ने फिर बॉबी देओल का उदाहरण देते हुए कहा, ‘जैसे मैंने अभी-अभी बॉबी देओल के साथ एक फिल्म की है, और ये मेरे लिए बिल्कुल नया काम था, और वो आए और उन्होंने मेरे साथ काम किया, और मैं बहुत खुश था। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन बात ये है कि आपको एक्टर से वो भरोसा पाना होता है।’

अनुराग कश्यप ने बताया किस शर्त पर स्टार्स संग करेंगे काम

अनुराग कश्यप ने फिर बताया कि वह स्टार्स की बजाय नई प्रतिभाओं के साथ काम करना पसंद करते हैं। वह बोले, ‘मैं स्टार्स के साथ काम नहीं करना चाहता क्योंकि स्टार्स एक फैन बेस के साथ आते हैं। और फिर वो उस फैन बेस की सेवा करते हैं। मेरे लिए, मैं अपनी फिल्में बनाना चाहता हूं। अगर कोई स्टार मेरे साथ काम करना चाहता है, तो उसे अपना स्टारडम घर पर छोड़ना होगा और फिल्म में काम करने के लिए आना होगा।’