Spread the love

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पहली बार किसी भारतवंशी के मेयर बनने की संभावना प्रबल हो गई है। भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी ने मंगलवार रात को न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत हासिल की है। उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से प्रतिद्वंद्वी और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को मात दे दी। समर्थकों को संबोधित करते हुए ममदानी ने कहा, ‘आज रात हमने इतिहास रच दिया।’ वहीं, कुओमो ने हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘आज की रात हमारी नहीं थी। ये उनकी रात है।’ कुओमो ने बताया कि उन्होंने ममदानी को फोन करके जीत की बधाई दी है।

न्यूयॉर्क शहर के चुनाव बोर्ड के अनौपचारिक परिणामों के अनुसार, जोहरान ममदानी ने कुओमो की तुलना में अधिक समर्थन हासिल किया, जिसमें दसियों हजार से अधिक मतदाताओं के लिए दूसरी पसंद के उम्मीदवार के रूप में शामिल थे। हालांकि,आखिरी नतीजे रैंक चॉइस काउंट से तय किए जाएंगे, लेकिन 3 वर्षीय ममदानी एक मजबूत स्थिति में हैं। अगर ममदानी चुने जाते हैं, तो वे शहर के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर होंगे। खास बात ये है कि एक साल पहले तक वे राजनीतिक हलकों के बाहर लगभग गुमनाम थे।