Spread the love

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादीशुदा जिंदगी ‘बिग बॉस 17’ में आते ही सबके सामने आ गई थी। उनके झगड़े, अनबन और मुश्किलों से निपटने के उनके तरीके ने लोगों को उन्हें और उनके रिश्ते को जज करने पर मजबूर कर दिया। उन्हें यकीन था कि वे अलग हो जाएंगे और उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चलेगी, लेकिन उन्होंने अपनी मजबूती दिखाई और एक और रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में आकर अपना प्यार साबित किया। हाल ही में, अंकिता ने अपनी खुशहाल शादी का राज खोला।

हाल ही में, अंकिता लोखंडे जय मदान के पॉडकास्ट में नजर आईं। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की, जिनमें शांति, एनर्जी और घर का वास्तु शामिल था। पॉडकास्ट के दौरान, वाटर हीलिंग और उसके फायदों के बारे में बात करते हुए, होस्ट जय मदान ने अंकिता से कहा कि उन्हें अपना जूठा पानी विक्की को दे देना चाहिए।

अंकिता पति विक्की को देती हैं जूठा पानी

अंकिता ने तुरंत खुलासा किया कि वह ऐसा करती हैं और इसमें तुलसी का पत्ता डालती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह पति विक्की जैन को तुलसी का पत्ता खिलाती हैं। वह मानती हैं और उम्मीद करती हैं कि इसे खाने के बाद वह अपने मुंह से अच्छी बातें बोलेंगे। इसके बारे में बात करते हुए अंकिता ने कहा, ‘वही करती हूं मैं और मैं उसमें तुलसी डालकर देती हूं, वो तुलसी का पत्ता उसे खाना ही होता है। शायद इससे तेरी जबान से अच्छी चीज निकले। तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि वह उसे खाए।’

करवा चौथ पर विक्की और अंकिता

करवा चौथ पर फैशन शो की शोभा बढ़ाने वाले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने करवा चौथ पर रैंप वॉक किया था। इवेंट के बाहर मौजूद मीडिया से बात करते हुए, अंकिता ने खुलासा किया कि वह विक्की के लिए उपवास कर रही थीं क्योंकि पैप्स ने उससे पूछा था कि वह चुप क्यों लग रही है। एक में, विक्की ने कहा, ‘तब तक आवाज नहीं निकल रही है। फास्ट रखा भी है और मुझसे भी रखवाया है।’

अंकिता ने विक्की को किया था मजबूर!

हालांकि, अंकिता ने कहा कि वह खुशी-खुशी व्रत रख रही हैं और अपने आने वाले सभी जन्मों के लिए विक्की जैसा पति चाहती हैं। उस दिन अंकिता ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जबकि विक्की ने क्रीम रंग की शेरवानी और दुपट्टा चुना था। इसी बातचीत में विक्की ने बताया कि जब अंकिता व्रत रख रही थीं, तो उन्होंने उन्हें अपने लिए करवा चौथ का व्रत रखने के लिए मजबूर किया था। हालांकि, अंकिता ने यह मानने से इनकार कर दिया कि उन्होंने विक्की को किसी भी चीज के लिए मजबूर किया था।