Spread the love

स्टार-बेस्ड कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ पिछले कुछ महीनों से दर्शकों के मनोरंजन का जरिया बना हुआ है। मेकर्स आने वाले एपिसोड की झलक दिखाकर प्रोमो रिलीज करते रहते हैं और दर्शकों को हमेशा बांधे रखते हैं। हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में अंकिता लोखंडे का गुस्सैल अवतार लोगों का ध्यान खींच रहा है। वह करण कुंद्रा और मुनव्वर फारूकी पर भड़क रही हैं क्योंकि दोनों ने उनका कटोरा ले लिया है। अंकिता का ये रूप देखकर लोग भी उनसे चिढ़े हुए ही दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

कलर्स टीवी ने ‘लाफ्टर शेफ्स‘ का नया प्रोमो अपलोड किया है और यह आपको चौंका तो देगा ही और हंसाएगा भी क्योंकि टेलीविजन की पसंदीदा एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को करण कुंद्रा और मुनव्वर फारूकी से बर्तन के लिए बहस करते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो शुरू होते ही, अंकिता करण से बर्तन मांगती हैं लेकिन वो मना कर देते हैं।