Spread the love

अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्‍म ‘अंगना में खनके कंगना’ का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को ‘रापचिक’ यूट्यूब चैनल पर इसे जमकर देखा जा रहा है। फिल्‍म की कहानी में रोमांस है, एक्‍शन है और भरपूर फैमिली ड्रामा है। करीब सवा तीन मिनट का यह ट्रेलर ना सिर्फ दिल जीतता है, बल्‍क‍ि फिल्‍म की रिलीज के इंतजार को बेसब्र बनाने वाला है।

‘अंगना में खनके कंगना’ का डायरेक्‍शन बाली ने किया है। उन्‍होंने ही फिल्‍म की कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले भी लिखी है। अनिल कुमार अग्रवाल इसके प्रोड्यसूर हैं। ट्रेलर में हमें कहानी के साथ ही कई सुरीले गीतों की मिठास भी मिलती है। जबकि एक्‍शन भी देखने लायक है।