मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के तहत आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री रामकृपाल यादव सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार ने विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही 851 करोड़ की 172 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों को ओर से लगाए गए कई स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
समृद्धि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण में नीतीश कुमार ने योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की। बैठक के साथ एक सभा को भी संबोधित किया गया।



