Spread the love

आगरा: यूपी के आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा कि कैसे एक बुजुर्ग महिला को कार सवार ने कुचल दिया। महिला पेट्रोल पंप पर नीचे जमीन पर बैठकर अपने बेटे का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान स्विफ्ट कार सवार तेजी से आगे बढ़ा। उसने सामने बैठी महिला नहीं दिखी। महिला के चिल्‍लाने की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। हर कोई दौड़कर आया और महिला को कार के नीचे से बाहर निकाला। महिला की मौत हो गई।ये वीडियो आगरा के मारुति एस्‍टेट स्थित पेट्रोप पंप का बताया जा रहा है। 60 साल की मुन्‍नी देवी का बेटा ललित कुमार अपनी स्‍कूटी में पेट्रोल भरवा रहा था। महिला उसका इंतजार करते हुए जब ठक गई तो वहीं जमीन पर बैठ गईं। पीछे एक कार वाला तेल डलवा रहा था। तेल डलवाने के बाद वह तेजी के साथ कार लेकर निकला। उसे सामने बैठी महिला नजर नहीं आई। टक्‍कर लगते ही जोर से आवाज आई और आसपास मौजूद लोग महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़े।


पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। बेटे ने कार नंबर के आधार पर जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। X यूजर्स वीडियो शेयर कर कार चालक की हड़बड़ी पर सवाल उठा रहे हैं। जिस तरह घटना के बाद आरोपी कार चालक वहां से भाग निकला, उस पर भी लोग अपना गुस्‍सा उतार रहे हैं।