Spread the love

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अचानक खबर आई कि मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है। अब ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कहा जा रहा था कि ये फैसला ‘धुरंधर’ की धुआंधार परफॉर्मेंस को देखते हुए किया गया था, लेकिन अब खुद बिग बी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

अमिताभ बच्चन ने X

पर अपनी फोटो शेयर की। ये तस्वीर रविवार की है, जब वो अपने बंगले ‘जलसा’ के गेट पर खड़े होकर अपने फैंस को दर्शन देते हैं। इस बार उनके हाथ में एक टीशर्ट थी, जिस पर इक्कीस लिखा था। जाहिर है, वो अपने नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू मूवी ‘इक्कीस’ का प्रमोशन कर रहे थे।

शगुन के कारण पोस्टपोन हुई फिल्म

अब इसी फोटो को शेयर करते हुए 83 साल के अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘IKKIS पहले पच्चीस (25) को थी, अब होगी छब्बीस (’26) , पहली (1) को; कुछ ज्योतिष विद्या वाले कहे, भाई ,शगुन है अच्छा, चले चलो, बस चले चलो!!’

अमिताभ के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन

कुछ यूजर्स तो कह रहे हैं कि अच्छी बात है, शगुन का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं कई बोल रहे हैं कि इतना कमाने के बाद भी ज्योतिष पर भरोसा कैसे। कुछ फैंस आधी रात को पोस्ट करने पर उन्हें सोने की सलाह भी दे रहे हैं।

‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र की झलक

‘इक्किस’ के बारे में बता दें कि अब ये 26 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है। ये वॉर फिल्म है, जिसमें अगस्त्य ने अरुण खेतरपाल का किरदार निभाया है। डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने निर्देशन किया है। अगस्त्य के अलावा धर्मेंद्र और जयदीप अहलवात भी हैं। निधन के बाद इसमें धर्मेंद्र की झलक देखने को मिलेगी।