टीवी की दुनिया से एक चौंकाने वाली खबर आई है। एक तरफ चर्चा है कि सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ की तैयारी में जुट गए हैं। वह अगले महीने जून में शो का प्रोमो शूट करेंगे, वहीं हैरान करने वाली खबर ये है कि वह अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को भी होस्ट कर सकते हैं। जी हां, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन ने KBC छोड़ने का मन बना लिया है और शो के मेकर्स सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं। सब ठीक रहा तो बॉलीवुड के ‘टाइगर’ सलमान ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को होस्ट करते हुए नजर आएंगे।
‘बॉलीवुड हंगामा’ ने सूत्रों के हवाले से कहा है, ‘सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे अच्छे चेहरे वही हैं। उनका देश के छोटे शहरों में दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव है। इससे पहले शाहरुख खान ने भी ‘केबीसी 3′ की मेजबानी की थी, पर इस बार मेकर्स सलमान खान पर दांव लगाना चाहते हैं।’



