Spread the love

सना: अमेरिकी सेना ने यमन में हूतियों के खिलाफ सबसे बड़ा हमला बोला है। यमन के रास ईसा तेल बंदरगाह पर किए गए अमेरिकी हवाई हमले में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है। हूती चरमपंथियों से जुड़े मीडिया की रिपोर्ट में इस हमले की जानकारी दी है। अल मसीरा टीवी ने हुदैदाह स्वास्थ्य कार्यालय के हवाले से बताया है कि बृहस्पतिवार देर रात हुए हमलों में 102 लोग घायल भी हुए हैं। अमेरिकी सेना की ‘सेंट्रल कमांड’ ने भी इन हमलों की पुष्टि की है। यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा 15 मार्च से हूती विद्रोहियों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के दौरान मारे गए लोगों की सर्वाधिक संख्या है।