Spread the love

सना: अमेरिकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने यमन में हूतियों के नियंत्रण वाली राजधानी सना पर बड़े हमले किए हैं। हूती चरमपंथियों से जुड़े सरकारी मीडिया ने शुक्रवार रात को हुए इन हमलों के बारे में जानकारी दी है। अल मसीरा टीवी ने बताया कि सना में चार हवाई हमले किए गए, जिनमें शहर के दक्षिण में स्थित अल हफा और अल सबीन जिलों को निशाना बनाया गया। इस इलाके में एक बिजली प्लांट और सरकारी कार्यालय हैं। हमलों के अगले सेट ने बानी हुशायश जिले को निशाना बनाया। सऊदी आउटलेट अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई हूती सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया।