वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की को अमेरिका ने हवा से हवा में मार करने वाली विनाशक मिसाइलों को बेचने के लिए सौदा कर लिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने 14 मई को तुर्की को AIM-120C-8 एडवांस्ड एयर-टू-एयर मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी देने का ऐलान किया है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 225 मिलियन डॉलर है और इसके तहत 53 AMRAAM मिसाइलें और 6 गाइडेंस सेक्शन शामिल हैं।
अमेरिका भले ही इस सौदे को नाटो देशों के बीच होने वाले आपसी सहयोग का हिस्सा बता रहे हो, लेकिन भारत के नजरिए से देखें तो भारत के दोस्त ग्रीस के लिए ये डील काफी खतरनाक साबित हो सकती है। ग्रीस और तुर्की में भारत और पाकिस्तान जैसे ही जंग के हालात बनते रहते हैं। इसके अलावा तुर्की लगातार आतंकवादी संगठनों और टेरर नेटवर्क्स का समर्थन करता रहता है, जैसा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान देखने को मिला है।



