मुंबई: अडानी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd) ने दिसंबर तिमाही में अपने मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस साल यह घटकर सिर्फ 204 करोड़ रुपये रह गया है। यह 91% की बड़ी गिरावट है। सेक्युरिटी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी SIS Limited को तो इस तिमाही नुकसान हो गया है। शेयर बाजार में जहां अंबुजा सीमेंट्स के शेयर लुढ़के हैं वहीं एसआईएस के शेयर चढ़ गए।
अंबुजा सीमेंट की बढ़ी कमाई
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के दौरान अंबुजा सीमेंट्स की कमाई बढ़ी है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू (कमाई) 20% बढ़कर 10,181 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 8,498 करोड़ रुपये था। लेकिन, मुनाफे में 91 फीसदी की भारी कमी हुई है। अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो भी मुनाफे में 88% की गिरावट आई है। इस साल सितंबर की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,766 करोड़ रुपये रहा था। यह दिसंबर की तिमाही में घटकर 204 करोड़ रुपये रह गया है। लेकिन, कमाई के मामले में 12% की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर तिमाही में कंपनी की कमाई 9,130 करोड़ रुपये थी, जो दिसंबर तिमाही में 10,181 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के हिसाब से देखें तो
अंबुजा सीमेंट्स ने एक और आंकड़ा शेयर किया है। अगर उनके बताए गए तरीके से मुनाफे को देखें, तो दिसंबर तिमाही में यह 378 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की तुलना में 258% ज्यादा है। कंपनी के प्रति टन सीमेंट पर EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) में भी 31% की बढ़ोतरी हुई है। यह 718 रुपये प्रति टन रहा। मार्जिन भी 13.2% तक पहुंच गया, जो पिछले साल से 2.9% ज्यादा है। अंबुजा सीमेंट्स ने कहा है कि उनकी सीमेंट की बिक्री (वॉल्यूम ग्रोथ) इंडस्ट्री के औसत से दोगुनी रही। उन्होंने ट्रेड सेल्स और प्रीमियम सीमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया, जिससे उन्हें अच्छी कीमत मिली और बिक्री भी बढ़ी। कंपनी की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 109 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) है। कंपनी की बैलेंस शीट भी मजबूत दिख रही है। आप जानते ही हैं कि यह अडानी ग्रुप की कंपनी है और इसका नेट वर्थ 69,854 करोड़ रुपये है। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। कंपनी का कहना है कि उनके पास अच्छा कैश फ्लो है, जिससे वे अपनी विस्तार योजनाओं को जारी रख पाएंगे।
Q3 में SIS आई नुकसान में
इस तिमाही SIS की नेट सेल्स 1,396 करोड़ रुपये रही, जो दिसंबर 2024 के 1,254 करोड़ रुपये से 11.28% ज्यादा है। हालांकि, SIS को दिसंबर 2025 की तिमाही के दौरान 174.83 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। इससे एक साल पहले यानी दिसंबर 2024 में इसे 48.14 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। यह 463.21% की गिरावट है। कंपनी के EBITDA में भी थोड़ी कमी आई है। इस साल दिसंबर की तिमाही में यह 83.81 करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले साल यह 87.90 करोड़ रुपये था।
शेयर का क्या है हाल
शेयर बाजार में आज अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 4.81 फीसदी लुढ़क गए। बीएसई में इसके शेयर 25.80 फीसदी घट कर 510.20 रुपये पर बंद हुए। हालांकि आज SIS Ltd के शेयर चढ़ गए। बीएसई में 28 जनवरी 2026 को इसके शेयर 336.30 रुपये जबकि NSE में भी 336.30 रुपये पर बंद हुए। वैसे पिछले 6 महीनों में इन शेयरों ने -13.38% का रिटर्न दिया है और पिछले 12 महीनों में -1.64% का रिटर्न दिया है।



