Spread the love

नई दिल्ली: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा तेजी आई और इसके साथ ही उसकी मार्केट वैल्यू $4.016 ट्रिलियन पहुंच गई। अल्फाबेट यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की चौथी कंपनी है। एनवीडिया ने पिछले साल जुलाई में यह मुकाम हासिल किया था। ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट भी इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल इस क्लब में एनवीडिया और अल्फाबेट ही शामिल हैं।

एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया $4.502 ट्रिलियन के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। अल्फाबेट दूसरे नंबर पर है। एनवीडिया की मार्केट वैल्यू अक्टूबर के अंत में 5 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गई थी। लेकिन एआई बुलबुले के डर ने इसके शेयर की कीमत प्रभावित हुई है। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल $3.845 ट्रिलियन के साथ तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट $3.546 ट्रिलियन के साथचौथे नंबर पर है।

टॉप 100 में भारत की 1 कंपनी

इस लिस्ट में ऐमजॉन ($2.6 ट्रिलियन) पांचवें, ताइवान की टीएसएमसी ($1.720 ट्रिलियन ) छठे, ब्रॉडकॉम ($1.669 ट्रिलियन) सातवें, Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ($1.618 ट्रिलियन) आठवें, सऊदी अरामको ($1.564 ट्रिलियन) नौवें और टेस्ला ($1.493 ट्रिलियन ) दसवें नंबर पर है। दुनिया की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में 8 अमेरिका की हैं।

भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 220.12 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 77वें नंबर पर है। इसके अलावा भारत की कोई भी कंपनी टॉप 100 में शामिल नहीं है। चीन की 10 कंपनियां टॉप 100 में शामिल हैं। जैक मा की कंपनी अलीबाबी 397.03 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ इस लिस्ट में 26वें नंबर पर है। इसके अलावा एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, आईसीबीसी, चाइना कंसट्रक्शन बैंक, पेट्रोचाइना, बैंक ऑफ चाइना, Kweichow Moutai, सीएटीएल, चाइना मोबाइल और पिंग एन इंश्योरेंस को भी इसमें जगह मिली है।