बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कार के एक्सीडेंट के कुछ घंटों बाद मुंबई की जुहू पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ANI के अनुसार ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाया गया है। आरोपी की पहचान राधेश्याम राय के रूप में हुई है।
मालूम हो कि सोमवार रात को अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गई। मुंबई पुलिस के मुताबिक, दो कारों और एक ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब एक कार ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा पलट गया और अक्षय की सिक्योरिटी कार से जा टकराया। एक्सीडेंट के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विदेश से लौट रहे थे अक्षय और ट्विंकल
बताया जा रहा है कि अक्षय और ट्विंकल दोनों अपनी शादी की 25वीं वेडिंग एनिवर्सिरी विदेश में मनाकर घर वापस लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की झलक भी दिखाई थी। फिलहाल, दोनों ने इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।



