Spread the love

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कार के एक्सीडेंट के कुछ घंटों बाद मुंबई की जुहू पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ANI के अनुसार ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाया गया है। आरोपी की पहचान राधेश्याम राय के रूप में हुई है।

मालूम हो कि सोमवार रात को अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गई। मुंबई पुलिस के मुताबिक, दो कारों और एक ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब एक कार ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा पलट गया और अक्षय की सिक्योरिटी कार से जा टकराया। एक्सीडेंट के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ANI के अनुसार, तेज रफ्तार कार के ड्राइवर राधेश्याम पर बीएनएस की धारा 281, 125(ए) और 125(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बारे में बात करते हुए ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने बताया, ‘ये घटना रात करीब 8 से साढ़े 8 के बीच हुई। मेरा भाई ऑटो रिक्शा चला रहा था और पीछे की सीट पर एक यात्री बैठा था। एक्टर अक्षय कुमार की इनोवा और मर्सिडीज उनके पीछे आ रही थीं। जब मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी तो इनोवा ऑटो से टकरा गई। मेरा भाई और वो यात्री उसके नीचे दब गए। पूरा रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। मेरे भाई की हालत गंभीर है।’

विदेश से लौट रहे थे अक्षय और ट्विंकल

बताया जा रहा है कि अक्षय और ट्विंकल दोनों अपनी शादी की 25वीं वेडिंग एनिवर्सिरी विदेश में मनाकर घर वापस लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की झलक भी दिखाई थी। फिलहाल, दोनों ने इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।