Spread the love

रायपुर, नए साल की शुरुआत से ठीक पहले रायपुर एसएसपी ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के तहत शहर के अलग-अलग थानों और इकाइयों में पदस्थ निरीक्षक, एसआई और एएसआई के 69 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है।

इस तबादले को नए साल में कानून-व्यवस्था को और सख्त बनाने तथा पुलिसिंग में सक्रियता बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक सतीश सिंह अब कोतवाली थाना संभालेंगे।

निरीक्षक एसएन सिंह कबीर नगर और निरीक्षक सुनील दास को गंज थाना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गंज थाना में पदस्थ रहे निरीक्षक भावेश गौतम को यातायात में पोस्टिंग दी गई है। उन पर शराब माफियाओं पर एक्शन नहीं लेने का आरोप लगा था। भावेश गौतम के खिलाफ एसएसपी और आईजी कार्यालय में भी शिकायत की गई थी।

18 सब इंस्पेक्टर का तबादला

एसएसपी ने मंगलवार की रात को निरीक्षकों के साथ 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला भी किया है। जिन सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है, उन्हें खरोरा, माना, कोतवाली, डीडी नगर, सरस्वती नगर, मुजगहन, पुरानी बस्ती, पंडरी, धरसींवा और राजेंद्र नगर में पदस्थ किया गया है।