अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपनी फिल्म ‘सैयारा’ से हर किसी के दिल में जगह बना ली। खासकर ज़ेन जी के लिए ये एक आइकॉनिक जोड़ी बन चुकी है और इन्होंने Gen Z आइकन अवॉर्ड भी जीत लिया है। जितना इनकी फिल्म को प्यार मिला, उतना ही प्यार दोनों एक्टर्स को भी मिला है। अहान और अनीत के कुछ वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें दोनों एक बार फिर से ‘सैयारा’ वाले किरदार में दिख रहे हैं।
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ में अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा एक बार फिर से सबका दिल जीतते दिख रहे हैं। दोनों स्टेज पर अपनी इसी फिल्म के गाने पर रोमांस करते दिखे।
अहान और अनीत के वीडियो
अहान अनीत का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों ऑडियंस वाली सीट पर साथ बैठे दिख रहे हैं। अहान अनीत के कानों में कुछ कहते दिख रहे हैं और अनीत भी उनके साथ काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों ने कहा है- ये अभी भी मूवी के रोल से बाहर नहीं आ पा रहे। एक ने कहा- अहान ने सही कहा था कि ये दोनों फ्रेंड्स हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार को समझ नहीं पा रहे। एक ने कहा- बेस्ट फ्रेंड ऐसे होते हैं तो भगवान करे मुझे भी ऐसी बेस्ट फ्रेड मिल जाए। कुछ ने कहा है- ये जिस तरह नजर आ रहे हैं, ऐसा हो ही नहीं सकता है कि इनमें प्यार न हो।
अहान और अनीत को इस अवॉर्ड से सम्मानित
बता दें कि सीएनएन -न्यूज 18 इंडियन ऑफ द ईयर 2025 में अहान और अनीत को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर सिनेमाघरों में गजब का तूफान उठा था। रिलीज के दौरान खासकर ज़ेन जी रोते-बिलखते और सिर पटकते भी खूब दिखे। हालांकि, काफी लोगों ने इसे फिल्म के लिए पेड प्रमोशन भी बताया था।
‘सैयारा’ ने दुनिया भर में की कितनी कमाई
ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने देश भर में 329.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं फिल्म को विदेशों में भी भरपूर प्यार मिला। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 570.33 करोड़ रुपये की कमाई की है
अहान की ये पहली फिल्म
अहान पांडे ने इसी फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। वहीं अनीत इससे 2024 में आई अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में ‘रूही’ के रोल से चर्चा में आई थीं। इससे पहले वो साल 2022 में आई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में भी दिख चुकी हैं। वहीं अली अब्बास जफर और यश राज फिल्म्स की अनटाइटल्ड एक्शन रोमांस फिल्म को लेकर अब अहान पांडे काफी चर्चा में हैं।



