Spread the love

कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में चल रही 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश खेल अकादमी के शूटर सैय्यद अहान अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किए। अहान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया।

16 से 30 अगस्त तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सैय्यद अहान अली ने पुरुष वर्ग की शॉटगन ट्रैप स्पर्धा में जबरदस्त एकाग्रता और धैर्य का परिचय देते हुए 102 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी स्पर्धा में भारत के ही युगान मुथुकुमार सक्थवेल (116 अंक) ने स्वर्ण और ईरान के शयान फराउदी (106 अंक) ने रजत पदक जीता।

इसके अलावा टीम इवेंट में भारतीय शूटरों युगान मुथुकुमार सक्थवेल (116 अंक), सैय्यद अहान अली (102 अंक) और मानवराज सिंह (90 अंक) ने शानदार तालमेल दिखाते हुए कुल 308 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं, कजाकिस्तान की टीम 269 अंकों के साथ रजत पर संतोष करना पड़ा।

खेल मंत्री और अधिकारियों ने दी बधाई मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अहान की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया है। मंत्री सारंग ने भरोसा जताया कि भविष्य में भी अहान इसी तरह का प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक राकेश गुप्ता ने भी सैय्यद अहान अली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि खेल अकादमी के प्रशिक्षण और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।

चैम्पियनशिप में 27 देशों के 748 खिलाड़ी कजाकिस्तान के शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में हो रही इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में एशिया के 27 देशों के 748 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला और पुरुष वर्ग की कुल 120 स्पर्धाओं में पदक दांव पर लगे हैं।