सोफी डिवाइन ने नाबाद फिफ्टी ठोकी
बीसीए स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग की। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने डैनियल व्याट-हॉज के साथ 3 ओवरों में 23 रन की साझेदारी की। हॉज 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बेथ मूनी ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 93 के स्कोर तक पहुंचाया।
यूपी ने एक के बाद एक विकेट खोए
इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स 17.3 ओवरों में 108 रन पर सिमट गई। इस टीम को 2 रन पर किरण (0) के रूप में पहला झटका लगा। पिछले चार मैच में वह तीसरी बार जीरो पर आउट हुई हैं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (14) ने फोएबे लिचफील्ड के साथ 37 रन की साझेदारी की, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती रही। इस टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 27 गेंदों में सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि क्लो ट्रायोन ने 30 रन की नाबाद पारी खेली।कप्तान मेग लैनिंग ने 14 रन का योगदान दिया। इनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने दहाई का आकंड़ा नहीं छुआ। जायंट्स की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि रेणुका ठाकुर और सोफी डिवाइन ने 2-2 विकेट निकाले।



