Spread the love
वडोदरा: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स के हाथ का सिलसिला थम गया है। पहले दो मैचों में जीत के बाद गुजरात को लगातार 3 हार मिली थी। अब सीजन के 14वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत हासिल की। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर गुजरात को 45 रनों से जीत मिली। इस जीत से टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। 6 मैचों में उसके 6 पॉइंट हो गए हैं। पहले खेलते हुए गुजरात ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए। यूपी की पारी 108 रनों पर सिमट गई।

सोफी डिवाइन ने नाबाद फिफ्टी ठोकी

बीसीए स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस गंवाकर गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग की। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने डैनियल व्याट-हॉज के साथ 3 ओवरों में 23 रन की साझेदारी की। हॉज 14 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बेथ मूनी ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को 93 के स्कोर तक पहुंचाया।

मूनी ने 34 गेंदों में 5 चौकों के साथ 38 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला, जिन्होंने 42 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 50 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की। क्रांति गौड़ और सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट हासिल किया, जबकि दीप्ति शर्मा और क्लो ट्रायोन ने 1-1 विकेट निकाला।

यूपी ने एक के बाद एक विकेट खोए

इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स 17.3 ओवरों में 108 रन पर सिमट गई। इस टीम को 2 रन पर किरण (0) के रूप में पहला झटका लगा। पिछले चार मैच में वह तीसरी बार जीरो पर आउट हुई हैं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (14) ने फोएबे लिचफील्ड के साथ 37 रन की साझेदारी की, लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती रही। इस टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 27 गेंदों में सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि क्लो ट्रायोन ने 30 रन की नाबाद पारी खेली।कप्तान मेग लैनिंग ने 14 रन का योगदान दिया। इनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने दहाई का आकंड़ा नहीं छुआ। जायंट्स की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि रेणुका ठाकुर और सोफी डिवाइन ने 2-2 विकेट निकाले।