नई दिल्ली: ईडी के बाद सीबीआई ने भी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापा मारा। केंद्रीय एजेंसी ने रायपुर और भिलाई में उनके तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी का कार्रवाई की। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव बैटिंग ऐप मामले में हुई है। कुछ दिनों पहले ED ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। यह छापा कथित शराब घोटाले के मामले में मारा गया था। आइए जानते हैं कि भूपेश बघेल की नेटवर्थ कितनी है और उनके परिवार की इनकम कहां से होती है?
कितनी है संपत्ति
भूपेश बघेल के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। पिछले साल राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते समय भूपेश बघेल ने अपना हलफनामा दिया था। इस दौरान भूपेश बघेल ने बताया था कि उनके पास करीब 34 करोड़ 39 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी करोड़ों की मालकिन हैं। भूपेश बघेल ने बताया था कि उनके पास बैंक खाते में 1,30,56,420 रुपये जमा हैं। वहीं, पत्नी के पास 2,79,62,656 रुपये बैंक में जमा हैं।