Spread the love

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका भारत के साथ एक समझौता करने के करीब है। उन्होंने यह बात 14 देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद कही। इन देशों में थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल हैं। ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे। अमेरिका और भारत के बीच व्यापार को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही कोई नतीजा निकल सकता है।

ट्रंप ने कहा, ‘हमने सभी से बात की है। …यह सब हो गया है। मैंने आपसे कहा था कि हम कुछ समझौते करेंगे, लेकिन ज्यादातर हम एक पत्र भेजने वाले हैं। हम कहने वाले हैं, अगर आप सबसे महान, सबसे सफल देश में भाग लेना चाहते हैं तो संयुक्त राज्य अमेरिका में आपका स्वागत है। मेरा मतलब है कि हम पहले से बेहतर कर रहे हैं… हमारे पास पहले कभी ऐसे नंबर नहीं थे। हमारे पास पहले कभी ऐसा निवेश नहीं था। हमारे पास 90 से ज्यादा… 90 से बहुत ज्यादा हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर को पत्र भेजा जाएगा। यह बिल्कुल वही है जो मैंने कहा था। अब हमने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साथ एक समझौता किया है। हमने चीन के साथ एक समझौता किया है। हम भारत के साथ एक समझौता करने के करीब हैं।’

ट्रंप ने बताया- क्यों भेज रहे चिट्ठी

ट्रंप ने आगे कहा, ‘दूसरों से हम मिले और हमें नहीं लगता कि हम कोई समझौता कर पाएंगे। इसलिए हम उन्हें सिर्फ एक पत्र भेजते हैं। हम विभिन्न देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा। कुछ शायद थोड़ा समायोजित करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके पास कोई कारण है या नहीं। हम इसके बारे में अनुचित नहीं होने वाले हैं।’

इसका सीधा मतलब है कि जिन देशों से बात नहीं बनी, उन्हें अमेरिका टैरिफ भरने के लिए कहेगा। अगर कोई देश चाहे तो कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन अमेरिका किसी के साथ गलत नहीं करेगा। यानी अगर भारत के साथ अमेरिका की बात नहीं बनती है तो ट्रंप भारत को भी चिट्ठी भेज सकते हैं।

क्या 1 अगस्त से लगेगा टैरिफ?

ट्रंप ने 1 अगस्त की समय सीमा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं कहूंगा कि यह पक्का है लेकिन 100 प्रतिशत नहीं है। अगर वे फोन करते हैं और कहते हैं कि वे कुछ अलग तरीके से करना चाहेंगे, तो हम इसके लिए खुले रहेंगे।’ यानी 1 अगस्त की डेडलाइन थोड़ी आगे बढ़ सकती है। अगर कोई देश बात करना चाहे तो अमेरिका तैयार है।

सबसे पहले इन देशों का नंबर

ट्रंप ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘सोशल ट्रूथ’ पर जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई अन्य देशों को भी इसी तरह के टैरिफ लेटर भेजे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही व्यापार समझौते नहीं हुए, तो अमेरिका के आयात शुल्क अप्रैल में तय की गई उच्च दरों पर वापस आ जाएंगे।