Spread the love

नई दिल्ली: टेनिस की दुनिया में एंडी मरे का नाम लगभग हर किसी ने सुना होगा। एंडी के भाई जेमी भी एक दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे हैं। जेमी के टेनिस उपलब्धियों की बात करें तो वह 7 मेजर डबल्स खिताब जीते हैं और डबल्स में विश्व नंबर 1 भी रहे हैं लेकिन इन उपलब्धियों से इतर एंडी के बड़े जेमी मरे हाल के दिनों में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। दरअसल जेमी मरे ने अपनी 15 साल की शादी से तलाक लिया है। हैरानी की बात ये है कि जेमी तलाक के बाद एक डेटिंग ऐप पर नई पार्टनर की तलाश भी शुरू कर दी है।

जेमी के एक्स वाइफ का नाम अलेजांद्रा गुटिरेज है। दोनों की मुलाकात साल 2008 में हुई थी। जिस समय दोनों मिले अलेजांद्रा बिजनेस की पढ़ाई कर रही थीं। दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2010 में शादी रचाई। वहीं अब 15 साल की शादी के बाद जेमी और अलेजांद्रा के रास्ते अलग हो गए हैं। ये दोनों कपल पिछले साल ही अलग हो गए थे, लेकिन आधिकारिक रूप से उनका तलाक 22 अगस्त 2025 को हुआ है।

डेटिंग एप पर स्पॉट किए गए जेमी
तलाक के बाद द सन मैग्जीन ने दावा किया कि जेमी ने मशहूर हस्तियों के लिए बनी डेटिंग ऐप राया पर अपना प्रोफाइल बनाया है। उनके प्रोफाइल पर कथित तौर पर उनके भाई एंडी के साथ एक तस्वीर लगी हुई है, जिसमें उन्होंने अपने बायो में खुद को एक एथलीट बताया है। इस तरह जेमी ने डेटिंग साइट्स पर साइन अप करके नए पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है।
कैसा रहा है जेमी का करियर
बता दें कि जेमी की उपलब्धियां उनके छोटे भाई की तुलना में कम मानी जाती हैं, जिन्होंने पिछले साल ही अपने शानदार करियर को विराम दिया है, लेकिन असल में जेमी ने डबल्स में एंडी से ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने यूएस ओपन में चार जीत, विंबलडन में दो और ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक जीत के साथ, जेमी ने 2015 में ग्रेट ब्रिटेन को डेविस कप जिताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।