Spread the love

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के साथ खेला गया था। इस मैच में भारत ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। वहीं अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में धो डाला। बैक टू बैक दो जीत के बाद भारतीय टीम ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, लीग स्टेज में टीम इंडिया को अभी एक और मैच खेलना है जो ओमान के साथ है। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और ओमान के बीच होने वाले मुकाबले के बारे में कुछ अहम जानकारियां।

भारत बनाम ओमान मैच कब होगा?
ओमान के खिलाफ भारतीय टीम का लीग स्टेज में यह तीसरा मैच होगा। दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला शुक्रवार, 19 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और ओमान इस मैच के लिए अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में उतरेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने अपने 2 मैच दुबई में खेला है। मैच के टाइमिंग की बात करें तो यह भारतीय समयानुसार शाम को 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस का समय शाम के 7 बजकर 30 मिनट का है।

यूएई-पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दमदार खेल
भारतीय टीम ने अपने शुरुआत के दोनों मैचों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। यूएई के खिलाफ मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इसे 9 विकेट से अपने नाम किया था। भारत ने यूएई को सिर्फ 57 रन के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 27 गेंद में मैच को एकतरफा अंदाज से जीत लिया।
यूएई को पीटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को भी 7 विकेट से हराया। इस मैच में भी टीम इंडिया पूरी तरह से हावी रही। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर जैसे-तैसे 129 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में ही बेहतरीन खेल दिखाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर सुपर-4 में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया।