Spread the love

नई दिल्ली: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का ग्रुप स्टेज मुकाबला बिहार और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। इस मैच में बिहार के लिए ओपनिंग करने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक डाला। हालांकि, इससे पहले वैभव का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पूरी तरह से खामोश रहा था। वह तीनों मैचों में सस्ते में आउट हो गए थे।

लेकिन, महाराष्ट्र के खिलाफ सूर्यवंशी ने दमखम दिखाया। सूर्यवंशी अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 61 गेंदों का सामना कर 177.05 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी की पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वैभव सूर्यवंशी के बूते बिहार की टीम 3 विकेट के नुकान पर 20 ओवर में 176 रन बनाने में सफल रही।

राजस्थान रॉयल्स ने किया वैभव सूर्यवंशी को रिटेन

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को रिटेन कर लिया था। बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। वैभव ने डेब्यू आईपीएल सीजन में ही 35 बॉल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर अपने नाम का डंका बजा दिया था। वह आईपीएल में सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनके नाम आईपीएल की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है।वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में कुल 7 मुकाबले खेले थे और 252 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 200 से ऊपर का रहा था। आईपीएल 2026 में वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। 324.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सूर्यवंशी ने 11 चौके और 15 छक्के अपनी पारी में जड़े थे।