सूरजपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत सूरजपुर जिले में धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर प्रशासन की निगरानी लगातार जारी है। इस कड़ी कार्रवाई के क्रम में जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्राम चाचीडांड (डांडकारवां) में शुक्रवार सुबह बड़ी कार्यवाही हुई, जिसमें अवैध धान जब्त किया गया। सूचना के आधार पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह लगभग 5 बजे मौके पर पहुंचकर निगरानी शुरू की। टीम ने देखा कि एक छहपहिया वाहन में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा है। वाहन में कुल 200 बोरी, यानी लगभग 80 क्विंटल धान लदा हुआ था। प्रशासन की टीम ने तुरंत वाहन को रोककर धान जब्त कर लिया।
अवैध परिवहन में उपयोग किए गए वाहन सहित समस्त जब्त धान को आगे की प्रक्रिया के लिए सहकारी समिति रेवटी को सुपुर्द कर दिया गया। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि धान सुरक्षित रूप से उपार्जन केंद्र तक पहुंचे और अवैध कारोबार को रोका जा सके।
इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर, नायब तहसीलदार प्रतापपुर और खाद्य निरीक्षक प्रतापपुर ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम ने मौके पर स्थिति का निरीक्षण किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध धान को जब्त किया। प्रशासन ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में धान की खरीदी और परिवहन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और अनुशासित बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से की जा रही है।
सूरजपुर प्रशासन ने किसानों और परिवहन कारोबारियों को भी चेतावनी दी है कि धान का अवैध परिवहन या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही या नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने यह भी कहा कि धान खरीदी केंद्रों और परिवहन मार्गों पर नियमित गश्त जारी रहेगी और सभी अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। इस कार्रवाई से किसानों और स्थानीय समाज में संदेश गया कि प्रशासन धान की खरीदी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। यह घटना सूरजपुर में धान के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने में प्रशासन की सक्रिय भूमिका को उजागर करती है और यह सुनिश्चित करती है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सभी नियमों का पालन हो।



