यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बात हो रही है, उसका पति करोड़पति नहीं, बल्कि अरबपति है… लेकिन इसे डायरेक्टर ने एक महीने तक न सिर्फ झुग्गी-बस्ती में रखा, बल्कि जो झुग्गी रहने को दी गई, वो एक नाले के किनारे पर बनी थी। यही नहीं, डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस से झाड़ू-पोछा और बाकी काम तक करवाए। यह सब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से उसकी एक फिल्म के लिए करवाया था। पता है कौन है ये एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस का नाम है दिव्या खोसला, जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक चतुर नार’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में नील नितिन मुकेश भी हैं। फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। इसमें, जहां दिव्या लखनऊ की एक झुग्गी बस्ती में रहने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं, वहीं नील एक अमीर बिजनेसमैन के रोल में हैं। ‘एक चतुर नार’ की शूटिंग के दौरान दिव्या को न सिर्फ एक महीने तक झुग्गी बस्ती में रहने को मजबूर किया गया, बल्कि उनसे नाले के पास खड़े होकर भी एक सीन शूट करवाया गया।
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के सामने सुनाया किस्सा
दिव्या खोसला ने खुद यह खुलासा अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में किया। दिव्या टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं। हुरून इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, भूषण की कंपनी की नेट वर्थ 10,000 करोड़ रुपये है। अर्चना हाल ही पति परमीत सेठी और बेटे आयुष्मान के साथ टी-सीरीज के ऑफिस गई थीं। वो अपनी सीरीज ‘डब्बे में क्या है?’ शूट कर रही हैं। इसमें वो लोग सेलेब्स के घर अपना घर का बना खाना लेकर जाते हैं।
दिव्या खोसला ने सीखी यूपी की भाषा, झुग्गी बस्ती में रहीं
बातचीत में दिव्या ने बताया कि ’एक चतुर नार’ की शूटिंग में झुग्गी बस्ती में रहने के दौरान उन्हें क्या तकलीफें हुईं और क्या-क्या स्ट्रगल करना पड़ा। वह बोलीं, ‘मुझे यूपी की भाषा नहीं आती थी, लेकिन मैंने उसे सीखा और घर पर उसकी प्रैक्टिस की। बाद में, हमारे डायरेक्टर ने मुझे लगभग एक महीने तक एक झुग्गी बस्ती में रहने को कहा।’
गंदे नाले के किनारे थी दिव्या खोसला की झोपड़ी, आती थी बदबू
वहीं, उमेश शुक्ला ने बताया, ‘लखनऊ में बादशाह नगर नाम की एक जगह है, वहीं हमने इस फिल्म की शूटिंग की। यह एक असली झुग्गी बस्ती है।’ दिव्या ने फिर बताया कि उन्हें जिस झोपड़ी में रहने को कहा गया था वह एक गंदे नाले के बराबर में थी। वहां से बदबू आती थी, पर दिव्या के मुताबिक, उन्हें धीरे-धीरे इसकी आदत हो गई।



