Spread the love

सामने आए वीडियो में आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच एक टास्क हो रहा था। दोनों को एक जगह सें डंबल उठाकर दूरी जगह जमीन पर बने प्लेटफॉर्म पर रखना था। जो ज्यादा और जल्दी रखता। जीत जाता। पहला तो दोनों ने बखूबी रखा। लेकिन दूसरा रखते वक्त फुकरा इंसान का पैर लड़खड़ा जाता है और वह जैसे ही डंबल लेकर प्लेटफॉर्म के पास पहुंचने वाले होते हैं। गिर जाते हैं और उनका दाहिना कंथा कोने से लग जाता है। वह उठ नहीं पाते।

फुकरा इंसान को ‘बैटलग्राउंड’ में लगी चोट

टीम के बाकी लोग उन्हें उठाने के लिए आते हैं। लेकिन उनके हाथ में बहुत दर्द होता है। वह अपना हाथ उठा नहीं पाते और न ही मोड़ पाते हैं। डॉक्टर्स उन्हें चेक करते हैं और फिर बताते हैं कि उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। इसके बाद सभी उन्हें पकड़कर बाहर ले जाते हैं और अभिषेक को कार में बिठाकर अस्पताल ले जाया जाता है। बता दें कि इसके पहले आसिम और फुकरा की बहुत गंदी लड़ाई भी हुई थी। दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए थे।

आसिम रियाज और फुकरा इंसान में झगड़ा

आसिम रियाज और फुकरा इंसान एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हैं। आसिम ने जहां कहा कि फुकरा की टीम को आने ही मत दो। तो अभिषेक ने जवाब दिया, ‘आसिम भाई आप कम बोलो। नहीं तो 24 घंटे से पहले आप ये वाला भी शो छोड़ दो।’ फिर आसिम ने कहा, ‘फेक स्माइल। फेक ऑडियंस।’ अभिषेक ने कहा, ‘शेरों के सामने भौंकते रहो। पहले जिम ट्रेनर थे आप।’ आसिम ने कहा, ‘जिम ट्रेनर की औकात नहीं है क्या? एक व्लॉगिंग से क्या हो जाएगा? क्या उखाड़ लिया भाई। है क्या?’ इसके बाद बात बढ़ जाती है और दोनों हाथापाई पर उतर आते हैं। अभिषेक ने आसिम से कहा, ‘सा%^ थप्पड़ मार दिया तो उड़ जाएगा।’ आसिम बोले, ‘तेरे जैसे 56 देखे है मैंने।’ इसके अलावा आसिम ने रोहित शेट्टी पर भी कमेंट किया कि होस्ट ने हरकत ऐसी की थी, जिस कारण उन्हें जवाब देना पड़ा था।